निम्न पंक्तियों को ध्यान से देखिए-

कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ----एक हिलोर उधर से आए’,


इन पंक्तियों के अंत में आए, जाए जैसे तुक मिलानेवाले शब्दों का प्रयोग किया गया है। इसे तुकबंदी या अंत्यानुप्रास कहते हैं। कविता से तुकबंदी के और शब्द/पद छांटकर लिखिए। तुकबंदी के इन छाँटे गए शब्दों से अपनी कविता बनाने की कोशिश कीजिए/कविता पढि़ए।


कविता से तुकबंदी के और शब्द/पद-

(1) बैठी हैं, ऐंठी हैं।


(2) रुद्ध होता है, युद्ध होता है।


(3) स्वर से, अंतरतर से।


(4) ध्वनि, चिंतामणि।


(5) समझ आया हूँ, परख आया हूँ।


(6) जीवन के, महानाश के


छात्र तुकबंदी के इन छाँटे गए शब्दों से अपनी कविता स्वयं बनाने की कोशिश करें तथा उसे पढ़ें।


1